उत्तर प्रदेशबस्ती

300 मीटर सीसी रोड का बजट पास, लेकिन सिर्फ 100 मीटर बनाई गई सड़क

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती ।।

 💫सांऊघाट ब्लॉक के रसूलपुर पंचायत में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा! 

बस्ती यूपी ।।‌बस्ती जिले के साऊघाट ब्लॉक की रसूलपुर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर। 300 मीटर सीसी रोड का बजट पास, लेकिन सिर्फ 100 मीटर बनाई गई सड़क। सचिव और प्रधान की मिलीभगत से फंड की भारी बंदरबांट।

प्रदेश सरकार की जीरो टोलरेंस नीति की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां। पानी भराव से स्कूल के बच्चों को जलजमाव से गुजरना पड़ता है। गांव की गलियां बनीं कीचड़ का दलदल, राहगीर परेशान। आम जनता को आने-जाने में हो रही भारी दिक्कत। स्थानीय लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश। अब्दुल सत्तार, कमलेश सोनी, अब्दुल वहाब, गुरु प्रसाद ने की जांच की मांग।

👉ग्रामीणों ने कहा – भ्रष्टाचारियों पर हो सख्त कार्रवाई। प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में।

 🤙जनता पूछ रही है – “क्या ग्राम पंचायत में नहीं बचा कोई जवाबदेह?”

Back to top button
error: Content is protected !!