
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे (पेंड्रावन )सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 जुलाई 2025//सरसीवा पुलिस ने एक बड़ी गौ-तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए सरायपाली रोड पर 22 मवेशियों से भरे टाटा 1109 ट्रक और उसे पायलट कर रहे स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक नाबालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।
बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि भारी संख्या में मवेशियों को ओडिशा के बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक क्रमांक OD 16 G 5192 और स्कॉर्पियो क्रमांक OR 14 R 6789 को पकड़ा। ट्रक में 22 मवेशी खचाखच भरे हुए थे।गिरफ्तार आरोपियों में गौरव उर्फ गोलू खूंटे (25 वर्ष), राहुल जांगड़े (18 वर्ष 5 माह) और एक नाबालिक बालक शामिल हैं, सभी ग्राम झुमका के निवासी हैं। ये सभी गौ-तस्करी के लिए सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे थे। वहीं, ट्रक चालक और स्कॉर्पियो वाहन का मालिक मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी सरसीवा पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
जब्त किए गए मवेशियों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें पास के गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।