
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने कल शुक्रवार 18 जुलाई को राजस्व अनिकारियों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले की सभी तहसीलों के लंबित राजस्व मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में पटवारियों को उनके मुख्यालय और पंचायत में नियमित रूप से उपस्थित रहने के लिए आदेश भी दिए गए। गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायत पकरिया के चिकनिया पारा में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के अंतर्गत बुधवार को किसानों के पौधे ऑयल पॉम के पौधें का रोपण भी किया गया। कल हुई बैठक मे जिला कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी जी ने फौती, बटवारा, नामांकन, नक्शा बटांकन , जैसे मामलों की भी समीक्षा की। कलेक्टर जी ने सभी लंबित मामलों को शीघ्र निपटारा करते हुए पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जी ने सभी पटवारियों को मुख्यालय मे नियमित रूप से और पंचायत भवन मे निर्धारित दिन पर उपस्थित रहने के आदेश भी दिए। पटवारियों की अनुपस्थिति पर संबंधित राजस्व निरिक्षक को नोटिस जारी करने का आदेश तहसीलदारों को दिया।