A2Z सभी खबर सभी जिले की

भीष्वा हाईडिल पर लगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर, क्षेत्र की लाइट में होगी सुधार

भीष्वा हाईडिल पर लगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर, क्षेत्र की लाइट में होगी सुधार

 

सुकरौली बाज़ार कुशीनगर विकासखण्ड सुकरौली में बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार हुआ है। सांसद विजय दुबे और हाटा विधायक मोहन वर्मा ने भीष्वा हाईडिल पर 10 एमबीए क्षमता के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर से हाटा और सुकरौली क्षेत्र के हजारो उपभोक्ताओं को फायदा होगा। एक्सीयन दुर्गेश कुमार यादव के अनुसार, पहले 5 एमबीए ट्रांसफार्मर था। इससे बार-बार बिजली कटौती होती थी।

नए ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई में स्थिरता आएगी। सुकरौली के जेई अरविंद त्रिगुणायक ने बताया कि अब रोजाना 22 घंटे बिजली मिलेगी। खोट्ठा क्षेत्र के कुछ गांवों को भी इस हाइडिल स्टेशन से जोड़ा जाएगा। क्षेत्र में नए विद्युत पोल और तार लगाए जाएंगे। इससे ट्रिपिंग और फाल्ट की समस्या दूर होगी। सांसद विजय दुबे ने कहा कि कुशीनगर में हाटा क्षेत्र में सबसे अधिक विकास हुआ है। यहां सड़कें बनी हैं और नेशनल हाईवे पर अंडरपास का निर्माण हुआ है। विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि बिजली की यह सुविधा ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।इस कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश कुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप, ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान, महेंद्र पासवान,वरुण जायसवाल, रामप्रवेश कश्यप, संजीव जायसवाल, बाबुनंदन सिंह, रविश सिंह, जटाशंकर यादव,ग्राम प्रधान हरिकेश मद्धेशिया, मन्नू चौहान, धनेश ,आशुतोष पाण्डेय,सुभाष,योगेश शुक्ला,सत्यकाम पाण्डेय, अन्य भाजपा नेता व बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे l

Back to top button
error: Content is protected !!