A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

एसडीओपी ने छात्रों को दिए व्यक्तित्व, विकास और नशामुक्त जीवन का मूलमंत्र

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।-8225072664- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित “नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान” के तहत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बंडा प्रदीप वाल्मीकि द्वारा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बंडा में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र को उन्होंने “एक कक्षा विशेष” का स्वरूप प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरक विचारों एवं व्यवहारिक जीवन से जुड़ी शिक्षाएं दीं। वाल्मीकि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए हमें स्वाद के अनुसार नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के अनुसार भोजन करना चाहिए। उन्होंने खेलकूद, शारीरिक गतिविधियों, साइबर सुरक्षा के प्रति सजगता, और ट्रैफिक नियमों के पालन की महत्ता पर भी बल दिया। विद्यार्थियों को उन्होंने पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ ललित कलाओं, साहित्य और सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में भी रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वाल्मीकि ने युवाओं को नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा शब्द को उलटने पर ‘शान’ बनता है, और आज की युवा पीढ़ी इस झूठी शान के भ्रम में पड़कर नशे की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिगरेट,शराब जैसी लतों से युवा अपना भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं। इसीलिए आवश्यक है कि छात्र जीवन में ही इस प्रवृत्ति से दूरी बनाई जाए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने इस सार्थक प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।

Back to top button
error: Content is protected !!