
मंडला निवास विकास खण्ड भ्रमण के दौरान जिला पंचायत मंडला सीईओ श्री श्रेयांश कुमट ने ग्राम पंचायत जिलेहटी में किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया उन्होंने सरिता बाई के खेत तालाब का निरक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत मंडला श्री श्रेयांश कुमट ने खेत तालाब और उसकी रखरखाव की सराहना की मेढ़ पर रूपी गई अरहर फसल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए आय बढ़ाने का एक अच्छा उत्कृष्ट उदाहरण है जहां जल संरक्षण के साथ साथ उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होंने ने अन्य किसानों से भी सरिता बाई मॉडल से प्रेरणा ने की आग्रह किया