A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

*राजकीय श्रावणी मेला 2025

9 दिन में लाखों श्रद्धालुओं ने किया बासुकीनाथ में जलार्पण...*

 

श्रावणी मेला 2025 के सफल 9 दिन पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान देशभर से आये लाखों श्रद्धालुओं ने कठिन यात्रा करते हुए बासुकीनाथ धाम पहुँचकर बाबा बासुकीनाथ को जलार्पित किया।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गयी है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को सुरक्षा बलों की निगरानी में रखा गया है। चिकित्सा, पेयजल, शौचालय, खोया-पाया केंद्र,यातायात व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

श्रावणी मेला के इन 9 दिनों में बासुकीनाथ धाम गंगाजल से भरे कमंडलों, “हर हर महादेव” के जयकारों और केसरिया वस्त्रों से सराबोर दिखा।भक्तगण कतारबद्ध होकर, अनुशासन के साथ बाबा पर जलार्पण करते रहे।भक्तों की आस्था इतनी प्रबल थी कि कई श्रद्धालु रातभर सफर कर सुबह जलार्पण के लिए मंदिर पहुँचते रहे।

मेला क्षेत्र में जहां एक ओर भक्ति का माहौल था, वहीं दूसरी ओर स्थानीय बाजारों में भी चहल-पहल दिखाई दे रही है। बाबा के दर्शन के बाद श्रद्धालु स्थानीय प्रसाद, पूजा सामग्री, की खरीदारी करते नज़र आ रहे हैं। बासुकीनाथ की यादें कैमरे में कैद कर श्रद्धालु यह संकल्प लेते हुए घर लौट रहे हैं कि अगले वर्ष भी वे बाबा बासुकीनाथ के दर्शन हेतु अवश्य आएँगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!