A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

*दुमका में फाइनेंशियल इंक्लूजन सैचुरेशन कैंपेन की समीक्षा बैठक*

*दुमका में फाइनेंशियल इंक्लूजन सैचुरेशन कैंपेन की समीक्षा बैठक*

उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फाइनेंशियल इंक्लूजन सैचुरेशन कैंपेन के अंतर्गत जिले के सभी 206 पंचायतों में आयोजित हो रहे कैंपों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।

उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिले की कुल 49 पंचायतों में कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। इन कैंपों के माध्यम से नागरिकों का बैंक खाता खोलने एवं ई-केवाईसी करवाने का कार्य किया गया है। साथ ही लोन संबंधी जानकारी, बैंकिंग सेवाएं, और विभिन्न बीमा योजनाओं की भी जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिन व्यक्तियों का अब तक बैंक खाता नहीं खुला है, उनके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत आने वाले पंचायतों में निर्धारित तिथि पर कैंप आयोजन हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान आम नागरिकों को औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उनकी आर्थिक सुरक्षा और सरकारी योजनाओं तक सीधी पहुंच सुनिश्चित होगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त, एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!