
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जर्जर भवनो को गिराने का कार्य लगातार जारी है अनुविभागीय अधिकारी अशोक सेन एवं तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी निर्मल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में अतिक्रमण दल द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से शनिचरा बाजार शिफा मेडिकल के सामने बने जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवन को नायब तहसीलदार राजकुमार शुक्ला तथा नगर परिषद के इंजीनियर आकाश जैन की मौजूदगी में गिराया गया लगातार हो रही बारिश के दौरान किसी प्रकार की जनहानि ना हो इसलिए मकान गिराया गया ज्ञात हो पूर्व में नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शासन निर्देशानुसार जर्ज़र एवं क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण कर उन्हें चिन्हित कर लाल स्याही से क्रॉस का निशान लगाकर संबंधित मकान मालिकों को नोटिस जारी कर भवनो की मरम्मत करने एवं मकान खाली करने हेतु हिदायत दी गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार राजकुमार शुक्ला, इंजीनियर आकाश जैन, सतीश सिलावट, पुष्पेंद्र राजपूत, असरफ ख़ान एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।