A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया येलो डे।।

डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया येलो डे।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के तहत येलो डे हर्षोल्लास से मनाया गया। यह उत्सव ईईडीपी विभाग के नन्हें मुन्ने बच्चों और शिक्षकों के द्वारा मनाया गया।इस अवसर पर पीले रंग के वस्त्र पहन कर बच्चे स्कूल पहुंचे।कक्षा बाल वाटिका-एक से दूसरी तक के सभी बच्चे अपने साथ पीले रंग की खिलौने,फल, रुमाल,फूल आदि कई वस्तुएं लेकर आए और आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया तथा पीले रंग से अवगत भी हुए। इस दौरान बच्चों ने कई तरह की गतिविधियों में भाग लिया,जिसमें पेपर पेस्टिंग, फिंगर प्रिंटिंग,पेपर क्राफ्टिंग,पेपर कलरिंग आदि शामिल हैं।इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक एके लाल ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए येलो डे का महत्व समझाया।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छोटे बच्चो की रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जा सकता है जो कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य है।इस कार्यक्रम में ईईडीपी विभाग की सभी शिक्षिकाओं की सहभागिता एवं भूमिका सराहनीय रही।

Back to top button
error: Content is protected !!