
हाथरस सासनी गांव नगला केहरिया निकट ई रिक्शा पलटने से एक एक किशोर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सीएचसी मैं भर्ती कराया गया गांव नगला केहरिया के निवासी सागर पुत्र नरेश अपनी ई-रिक्शा सी जंगलों में पशुओं के लिए घास से लेने गया था साथ में गांव के कुछ बच्चे भी थे जब वह घास लेकर वापस लौट लौट रहा था तभी ई रिक्शा पलटने से सचिन पुत्र धीरज घायल सहित अन्य बच्चे घायल हो गए थे एंबुलेंस की सहायता से सभी को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था मौका मिलते ही ई रिक्शा चालक मौके से भाग जाने में कामयाब हो गया था जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने ई रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया