A2Z सभी खबर सभी जिले की

DGP राजीव कृष्णा/ ADG LO अमिताभ यश प्रेस वार्ता-

DGP राजीव कृष्णा/ ADG LO अमिताभ यश प्रेस वार्ता-

लखनऊ।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

DGP राजीव कृष्णा ने बताया उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिशन अस्मिता अभियान के तहत गैरकानूनी धर्मांतरण गिरोह के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती जहाँगीर आलम कासमी को गिरफ्तार किया था। इसी सिलसिले में छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन उर्फ जमालुद्दीन के गैरकानूनी धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एटीएस और एसटीएफ की जाँच जारी है। कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं – ‘जिहाद’ के लिए अंतरराष्ट्रीय ‘जिहादी’ फंडिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुँचाने के इरादे से कट्टरपंथ और गैरकानूनी धर्मांतरण… इस सिलसिले में 6 राज्यों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग खासतौर पर युवा लड़कियों को बहला-फुसलाकर, लव जिहाद और धर्मांतरण के अन्य तरीकों से प्रभावित करते थे। गैरकानूनी धर्मांतरण का यह तरीका ISIS की पहचान है। अभी तक की शुरुआती जाँच में इस गिरोह के PFI, SDPI और पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से संबंध होने के संकेत मिले हैं… अभी तक कनाडा, अमेरिका, लंदन और दुबई से फंडिंग और वहाँ के लोगों की संलिप्तता के सबूत मिले हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!