उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु ना मांगे अनावश्यक काग़ज़
लखनऊ।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज।
प्रदेश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु प्रबन्धन ने बड़ा निर्णय लिया है। इससे उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये विद्युत कार्मिक कागजात के नाम पर परेशान नहीं कर सकेंगे। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल के निर्देश पर अब उपभोक्ताओं को नामांतरण के अतिरिक्त किसी समस्या निवारण के लिये कोई कागज देना अनिवार्य नहीं रहेगा।
निगम की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। (Cot) चेन्ज ऑफ टाइटिल के अतिरिक्त किसी भी सेवा जैसे बिल संसोधन, मीटर परिवर्तन, सप्लाई केटेगरी चेन्ज आदि हेतु विद्युत उपभोक्ताओं से कोई कागज नहीं मांगा जायेगा। इस प्रकार की शिकायतों पर विभागीय अभिलेखों से निस्तारण कराया जायेगा।
विभागीय समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने अधिकारियों से पूँछा कि उपभोक्ता से अनावश्यक क्यों विभिन्न कागज मांगे जाते हैं यह तो विभाग की जिम्मेदारी है कि वह कनेक्शन से सम्बन्धित अभिलेख खुद भी सुरक्षित रखे।
उन्होंने बैठक में उपस्थित और वीडियो कांफ्रेन्सिग के माध्यम से जुड़े अधिकारियों से इस पर अपनी राय मांगी। मुख्य अभियन्ताआ,ें निदेशक एवं प्रबन्ध निदेशक ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि कनेक्शन में नाम परिवर्तन (चेन्ज ऑफ टाइटिल) के अतिरिक्त उपभोक्ता की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी अभिलेख को प्रस्तुत करना उपभोक्ता के लिये आवश्यक नही है।
अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि भविष्य में उपभोक्ता से कोई कागज न मांगा जाये। कहीं से इस तरह की शिकायते नहीं आनी चाहिए.
बैठक को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष ने कहाकि निगम की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि उपभोक्ता की सभी समस्यायें आसानी से हल हों। इसके लिये उसे कम से कम प्रयास करना पड़े। उन्होंने कहाकि अधिकारी 1912 पर आने वाली समस्याओं की रेग्यूलर मानीटरिंग करें जिससे कोई शिकायत पेंडिंग न रहे।
अक्सर उपभोक्ता को यह शिकायत रहती है कि बिजली ऑफिस में कोई भी काम लेकर जाइए वहां के अधिकारी और कर्मचारी कनेक्शन संबंधी पुराने कागज मांगते हैं जो कि तुरंत उपलब्ध कराना कठिन होता है जिससे उपभोक्ता को परेशानी होती है और उसे बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अध्यक्ष के इस निर्णय से उपभोक्ता को सहूलियत होगी।
विधानसभा में ऑनलाइन रमी खेलते नजर आए कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे
20/07/2025
“शासन क्या सूनाये तुम्हारी कहानी,यह छोटेबच्चे ही नही महिलाये लेती है सस्ता नशा कारण भुख भुलाना एक बहाणा”
20/07/2025
🔴 गाजीपुर में गंगा फिर उफान पर | बाढ़ का खतरा और गहराया
20/07/2025
गंगा का बढ़ता जलस्तर बना संकट, बच्छलपुर गांव पर मंडराया खतरा
20/07/2025
प्रेमी ने प्रेमिका को घर में घुसकर मारे चाकू, इलाज के दौरान मौत, बात न करने से था नाराज, फोन घर पर रखकर हुआ फरार
20/07/2025
करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर अधूरी सुविधाएं बनीं यात्रियों की मुसीबत
20/07/2025
*कानपुर शहर में फ़िर हुआ अग्निकांड*मोहम्मद अमान पत्रकार *बिरहाना रोड ज्ञान भारती स्कूल के निकट स्थित घर में लगी भीषड़ आग, क्षेत्र में आग की ख़बर सुनते ही मची अफरा तफ़री* *क्षेत्रीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस अधिकारियों सहित पहुंची क्षेत्रीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़िया* *अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने संघर्ष कर लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन दो व्यक्ति आग की लपटों से जुलझे, तत्काल भेजा गया अस्पताल* *ज्वैलरी कारखाने में आग लगने से घटित हुई घटना, कारखाने से घर में पहुंची आग,कारखाने में प्रयोग होने वाले LPG सिलेंडर फटे* *अग्निशमन विभाग के कर्मियों की कड़ी मेहनत से मिली राहत, आग पर किया गया काबू, क्षेत्र के लोगों को किया गया सुरक्षित*
20/07/2025
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाएं – मंत्री राजपूत
20/07/2025
नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चलाया जन- जागरूकता अभियान
20/07/2025
स्कूलों में लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम के तहत स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!