
गोण्डा – मनकापुर पूर्व सांसद राजा आनंद सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा में उनके इकलौते पुत्र व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह का राजतिलक किया गया। श्रीराम जन्मभूमि न्यास अयोध्या धाम से पधारे पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती ने उन्हें राजघराने का उत्तराधिकारी घोषित किया।राजमहल परिसर में शुक्रवार को अयोध्या से आए विद्वान पंडितों व गुरुकुल के 101 बटुकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पाठ व हवन-पूजन किया। इसके बाद राजतिलक में कीर्तिवर्धन सिंह के साथ ही उनके पुत्र कुंवर जयवर्धन सिंह, चाचा कुंवर अनिल कुमार सिंह व कुंवर अतुल कुमार सिंह ने राजा आनंद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग व आईटी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, यूपी सरकार में परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, विधायक रमापति शास्त्री, विधायक प्रभात कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, दुर्गेश सोनी, धीरू सिंह, राम विशुन आज़ाद, राम प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।