
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील के अंतर्गत तहसीलदार की नियुक्ति न होने से क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के निर्गित में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे न सिर्फ छात्रों की शिक्षा संबंधी प्रक्रियाएं प्रभावित हो रही हैं, बल्कि आम नागरिकों को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई हो रही है।
गौरतलब है कि वर्तमान में तहसील में किसी भी स्तर पर तहसीलदार की तैनाती नहीं है। शासन के निर्देशानुसार आय, जाति, निवास, जन्म, उद्यमिता प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन जैसे अनेकों प्रमाण पत्रों की स्वीकृति और हस्ताक्षर के लिए तहसीलदार की मौजूदगी अनिवार्य है। बिना तहसीलदार के इन प्रमाण पत्रों पर कोई भी अधिकारी हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं रखता, जिससे आवेदकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
स्थानीय निवासी पंकज, अमन पाल, अजय, सोनिया, शिवम, पिंकी, अनिल आदि ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार यही जवाब मिलता है कि “तहसीलदार नहीं हैं, जब तक नियुक्ति नहीं होती, प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सकता।” इससे छात्रों की छात्रवृत्ति, स्कूल-कॉलेज में दाखिले, नौकरी आवेदन तथा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जैसी आवश्यक सेवाएं बाधित हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि बीते 30 दिनों से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। आमजन में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द तहसीलदार की तैनाती नहीं की गई, तो क्षेत्र में जनआक्रोश पनप सकता है।
जनहित में मांग
ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने उत्तर प्रदेश शासन व कुशीनगर जिला प्रशासन से मांग की है कि अभिलंब तहसीलदार की नियुक्ति की जाए, ताकि आम जनता को प्रमाण पत्रों के लिए हो रही परेशानी से राहत मिल सके।