A2Z सभी खबर सभी जिले की

गंगा का बढ़ता जलस्तर बना संकट, बच्छलपुर गांव पर मंडराया खतरा

📰 गाजीपुर न्यूज़ समाचार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्ट | गाजीपुर | 20 जुलाई 2025

गाजीपुर जनपद में गंगा नदी एक बार फिर खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर बढ़कर 62.220 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 63.105 मीटर से मात्र 0.885 मीटर नीचे है। जलस्तर में हो रही वृद्धि से तटीय इलाकों में कटान तेज हो गई है।

मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बच्छलपुर और हरिहरपुर गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां कटान से भूमि तेजी से गंगा में समाहित हो रही है। बच्छलपुर गांव के अस्तित्व पर संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने पलायन की तैयारी शुरू कर दी है।

खानपुर क्षेत्र में स्थित शवदाह गृह तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है, जिससे अंतिम संस्कार में परेशानी उत्पन्न हो रही है। वहीं, रेवतीपुर इलाके की सड़कें बाढ़ के पानी में डूब गई हैं और औड़िहार में खेत जलमग्न हो गए हैं।

गंगेश्वर महादेव मंदिर भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है, जिससे श्रद्धालु पूजा-पाठ नहीं कर पा रहे हैं। सेमरा और शिवरायकापुरा के पास बनी बोल्डर पिचिंग ठोकरें भी अब खतरे की जद में आ चुकी हैं।

ग्रामीण जीतन प्रसाद, रिंकू राय, रमेश चौधरी और आनंद राय ने बताया कि जलस्तर दोबारा बढ़ने से लोग दहशत में हैं और शासन से तत्काल मदद की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन की ओर से फिलहाल सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन राहत और बचाव कार्यों की गति धीमी होने से लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं।

👉 बाढ़ और कटान से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए जुड़े रहें — वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के साथ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!