A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चलाया जन- जागरूकता अभियान

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।-8225072664- पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में जिलेभर में “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत सागर जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों द्वारा अनेक जनहितैषी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में छात्रों, शिक्षकों, आम नागरिकों तथा वाहन चालकों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक किया गया और नशामुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई। निम्नलिखित स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, थाना खुरई ग्रामीण होली फैमिली स्कूल में थाना प्रभारी द्वारा छात्रों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही यह भी कहा गया कि यदि परिवार में कोई सदस्य नशा करता है तो उसे समझाएं।, थाना गोपालगंज अंतर्गत चौकी शनिचरी बजरिया क्षेत्र में आमजन को एकत्र कर उप निरीक्षक श्री नीरज जैन द्वारा नशे के दुष्प्रभाव बताए गए और नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई गई।, थाना भानगढ़ सार्वजनिक स्थलों एवं ऑटो/वाहनों पर नशा विरोधी पोस्टर चस्पा किए गए एवं नागरिकों को जागरूक किया गया। थाना खिमलासा — शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिमलासा में छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया गया एवं नगर में रैली निकालकर आमजन को संदेश दिया गया। थाना बरायठा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, बरायठा में विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशे के संबंध में जानकारी दी गई और अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।,थाना कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन न-2 पर जाकर नशा मुक्ति अभियान के संबंध में लोगो को जागरूक किया ।इन सभी स्थानों पर पुलिस स्टाफ द्वारा सहभागिता करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया गया और समाज से नशे की बुराई को समाप्त करने का सामूहिक संकल्प लिया गया। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल ने बताया कि जिलेभर में इस अभियान को सतत रूप से चलाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचाया जा सके और उन्हें एक स्वस्थ, सुरक्षित व सकारात्मक दिशा प्रदान की जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!