
कुल मरीजों की संख्या 60. उपस्थित डाक्टर डा अभिषेक कुमार सिंह (फिजिशियन),डा कुमार गौतम (फिजिशियन),डा राजेन्द्र प्रसाद (हड्डी रोग विशेषज्ञ),डा Priya शाही(स्त्री रोग विशेषज्ञ),डा मिथुन दास (आंख),डा सुबोध कुमार (नाक,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ),डा अलका भारती(दांत), डा दीप शिखा (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डा नवल कुमार चौधरी (फिजियोथैरेपिस्ट), डा के कमर (होमियोपैथी) एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रही।नि: शुल्क शुगर जाॅच, वीपी जांच किया गया। विटामिन डी3, दमा जांच, होमोग्लोबिन जांच, हड्डी जांच की भी नि: शुल्क व्यवस्था थी।नि: शुल्क दवा वितरण भी किया गया जी
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़