
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। उभाई में जारी फर्जी मस्टर रोल पूर्ण , भुगतान कराने की तैयारी में जुटी प्रधान अनीता देवी।।
💫महिला रोजगार सेवक रीता उपाध्याय ने मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में जिले में तोड़ा रिकार्ड।
💫महिला रोजगार सेवक रीता उपाध्याय को भ्रष्टाचार में माहिर होने पर मिलना चाहिए राष्ट्रीय पुरस्कार – ग्रामीण
💫 ग्राम पंचायत उभाई में लगभग 917 मनरेगा जाब कार्ड है जारी ,फर्जी जाबकार्डों के सहारे ग्राम प्रधान अनीता देवी भ्रष्टाचार करने में मारती है बाजी।
हर्रैया बस्ती ।। ग्राम पंचायत उभाई में मनरेगा कार्यों के नाम पर जारी आनलाइन फर्जी मस्टर रोल पूर्ण हो गया है । फर्जी मस्टर रोल को पूर्ण कराने में महिला रोजगार सेवक रीता उपाध्याय ने पूरी ताकत झोंक दी थी । जहां एक तरफ मनरेगा भ्रष्टाचार की खबर लगातार सम्मानित समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रही वही दूसरी ओर महिला रोजगार सेवक उच्च अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर बे हिचक धड़ल्ले से प्रतिदिन 120 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाती है अर्थात् ग्राम पंचायत उभाई में मनरेगा कार्यों के नाम पर 30240 रुपये की लूट का कार्य जारी रहा । सूत्रों की माने तो खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया विनय द्विवेदी ने ग्राम प्रधान और सचिव से कहा था कि मनरेगा कार्यों के नाम पर किसी भी कीमत पर मनरेगा मजदूरों की हाजिरी न लगने पाये । ग्राम प्रधान अनीता देवी ने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर मनरेगा कार्यों हेतु जारी मस्टर रोल पूरा कर लिया है और टी ए (जे ई ) रघुनाथ पटेल से दुरंभि संधि करके फर्जी एबी कराने की तैयारी में है ।
05-06 फुट पानी नाली व तालाब में भरा होने के बावजूद पुराने फोटो के सहारे फर्जी मस्टर रोल तो पूर हो गया है लेकिन ग्राम से लेकर जिले के सभी लोगों की निगाहें टी ए (जे ई ) रघुनाथ पटेल पर टिकी है कि टी ए द्वारा पानी से भरे नाले व तालाब की एबी की जाती है या नही जिसको लेकर जिले में तरह – तरह की चर्चाएं चल रही है ।
ग्राम पंचायत उभाई में 917 मनरेगा जाब कार्ड जारी है जिसमें से मात्र 100 -150 मनरेगा मजदूर वास्तव में मनरेगा कार्यों को करते हैं अर्थात् 100-150 मनरेगा जाब कार्ड सही है और लगभग 700 से ऊपर जारी जाब कार्ड फर्जी है । प्रदेश सरकार द्वारा आदेश दिया गया था कि ग्राम पंचायतों में जारी फर्जी जाब कार्ड की जांच कर निरस्त कर दिया जाए ताकि मनरेगा फर्जीवाड़ा न हो । जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत करके महिला ग्राम प्रधान अनीता देवी ने फर्जी जाब कार्डों को डिलिट / निरस्त नही कराया है इसी फर्जी जाब कार्डों के सहारे ग्राम प्रधान सरकारी धन पर डाका डालती है । अब देखना यह है कि खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत उभाई में मनरेगा कार्यों हेतु पूर्ण मस्टर रोल का फर्जी भुगतान रोक पाते हैं या नही ?