A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

21 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, डीएम ने जारी किया आदेश

पौड़ी 20 जुलाई, 2025:

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया बारिश के अलर्ट को देखते हुये जनपद में संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।  जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे ख़राब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और जल स्रोतों के नजदीक न जाने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में अवकाश की सूचना समय पर देने के निर्देश दिये हैं।

  भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार 21 जुलाई को जनपद गढ़वाल में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है। इसके साथ ही नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर बढ़ने का भी अंदेशा जताया गया है।

Atul Massey एडिटर : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ / समृद्धि भारत अख़बार

State Vice President Uttarakhand: भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!