
पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करेगी ग्रीन चौपाल, ग्राम प्रधान होंगे अध्यक्ष- अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक पंचायती राज
-निगरानी करेगी जिला वृक्षारोपण समिति
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को आयोजित होने वाली ग्रीन चौपाल का पंचायती राज के राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने स्वागत करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ग्राम पंचायत को स्वच्छ और हरा भरा बनाने में ग्रीन चौपाल महत्वपूर्ण योगदान देगी। प्रदेश सरकार के इस निर्णय की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वर्ष 2030 तक यूपी के 15 फीसदी भाग को हरियाली से आच्छादित करने की तरफ प्रदेश सरकार का यह बड़ा कदम है इसकी मैं भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं। इसके तहत गांवों में ग्राम वन की स्थापना भी की जाएगी, अगस्त माह से प्रत्येक तीसरे शुक्रवार को अनिवार्य रूप से ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाएगा यदि अवकाश हुआ तो अगले दिन ग्रीन चौपाल आयोजित की जाएगी। विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रत्येक ग्रामसभा स्तर पर वन विभाग गांवों में ग्रीन चौपाल का गठन करेगा ग्राम प्रधान अध्यक्ष होंगे। सेक्शन/बीट अधिकारी सदस्य सचिव, ग्राम विकास अधिकारी संयोजक होंगे। इसके अलावा तीन ग्राम पंचायत सदस्य (न्यूनतम एक महिला सदस्य), स्वयं सहायताा समूह की एक महिला प्रतिनिधि, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी सहायिका, प्रगतिशील कृषक, पर्यावरणविद्/स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधि व जैव विविधता प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि ग्रीन चौपाल के सदस्य होंगे। संबंधित विभागों के प्रतिनिधि विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। ग्राम हरित निधि की स्थापना व संचालन पर ग्रीन चौपाल का फोकस होगा। पौधरोपण के लिए ग्राम पंचायतवार माइक्रोप्लान की विवेचना एवं क्रियान्वयन में ग्रीन चौपाल की सक्रिय सहभागिता रहेगी। पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन आदि के प्रति स्थानीय स्तर पर विशेष प्रचार-प्रसार में नुक्कड़ नाटक, रैली, गोष्ठी का आयोजन भी होगा। गांव स्तर पर विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों को जैव-विविधता, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन आदि के संबंध में जागरूक किया जाएगा। ग्रीन चौपाल के कार्यों की निगरानी जिला वृक्षारोपण समिति करेगी। ग्रीन चौपाल के सुचारू रूप से संचालन हेतु समन्वयन का कार्य प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा किया जायेगा। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा कि वन विभाग ग्रीन चौपाल का गठन करते समय विशेष सावधानी बरते जिससे उत्तर प्रदेश सरकार का स्वच्छ और हरा भरा गांव का सपना साकार हो और ग्राम पंचायत को राज्य सरकार एवं भारत सरकार से पुरस्कार भी मिल सके।