
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे(पेंड्रावन)सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 जुलाई 2025/राज्य के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी. चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रविवार को सरिया में नवनिर्मित तहसील कार्यालय तथा उप पंजीयक कार्यालय का भव्य लोकार्पण किया गया। इसी क्रम में नगर पंचायत सरिया परिसर में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा सहित अटल परिसर का भी उद्घाटन हुआ।लोकार्पण समारोह के अवसर पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने तहसीलदार कोमल साहू और उप पंजीयक शारदा सिदार को उनके कार्यस्थल की कुर्सी पर विधिवत बैठाकर उन्हें पदभार ग्रहण करने को कहा और अपने कर्तव्यों का निष्पक्ष रूप से निर्वहन करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री चौधरी ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया तथा चौक में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सरकार की योजनाएं और सरिया को मिली सौगातें
कार्यक्रम उपरांत मंगल भवन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
“हमारी सरकार ने 13 दिसंबर को सत्ता संभाली और मात्र 12 दिन में 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बकाया बोनस प्रदान किया। पहले वर्ष लगभग ₹13,000 करोड़ और दूसरे वर्ष ₹12,000 करोड़ की धान खरीदी का भुगतान किसानों को किया गया।”
महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही सरिया क्षेत्र में किसानों की मांग पर अपेक्स बैंक की स्थापना की गई है। सरिया में अब रजिस्ट्री कार्यालय की सुविधा उपलब्ध है और 100 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
“काम में कोई कमीशन बर्दाश्त नहीं” – चौधरी
वित्त मंत्री ने नकारात्मक राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि,
“बरमकेला का कोई काम सरिया में नहीं लाया गया है। जो भी कार्य सरिया के लिए थे, वे यहीं पर हुए हैं। मैंने आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आकर जीवन को सकारात्मक दिशा देने का निर्णय लिया है। मैं भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
उन्होंने उप पंजीयक शारदा सिदार को स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचारमुक्त सेवाएं देने का निर्देश दिया और कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।
निर्माण कार्यों का विवरण
- तहसील और उप पंजीयक कार्यालय भवन का निर्माण 72 लाख 12 हजार रुपए की लागत से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, रायगढ़ द्वारा कराया गया है।
- अटल परिसर, सरिया का निर्माण 19 लाख 95 हजार रुपए की लागत से संपन्न हुआ है।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर पंचायत सरिया अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, सदस्य सरिता नायक, ज्योति पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही, शिवकुमारी चौहान, बाबूलाल पटेल, मोहन नायक, मनोज जायसवाल, संदीप शर्मा, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, तहसीलदार कोमल साहू, उप पंजीयक शारदा सिदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।