A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

संयुक्त संचालक कौशल विकास इंदौर श्री सतीश मोरे द्वारा किया शासकीय आईटीआई धार का निरिक्षण आईटीआई में हुए विकास कार्यों पर प्रशन्नता व्यक्त की

सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार 19 जुलाई 2025 । संयुक्त संचालक कौशल विकास इंदौर संभाग श्री सतीश मोरे ने शनिवार को शासकीय आईटीआई धार का निरिक्षण किया। जिसमे उन्होंने शासकीय आईटीआई धार में सीएसआर फंड (महिंद्रा एंड महिंद्रा टू व्हीलर पीथमपुर) से निर्मित प्रदेश की एकमात्र इलेक्ट्रिक व्हीकल लेब (ई.व्ही. लेब) एवं सीएसआर फंड (इप्का लेबोरेटरी एवं सिप्ला फाउंडेशन) द्वारा नवनिर्मित कम्प्युटर लेब, जिसमें 30 आधुनिक कम्प्युटर मय फनीचर, युपीएस सहित शासकीय आई.टी.आई. धार की कोपा लेब में स्थापित की गई, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त कि गई। साथ ही आईटीआई धार में परीक्षा पूर्व प्लेसमेंट (प्री-प्लेसमेंट) के तहत प्रशिक्षनार्थियों को जॉब में लगाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की एवं संस्था में नवनिर्मित प्लेसमेंट सेल की भी सराहना की। ग्रीन आईटीआई के तहत धार में हुए ग्राउंड वाटर रिचार्ज सिस्टम का भी अवलोकन किया एवं किए गए कार्यों को सराहा ।

इस अवसर पर संस्था से प्राचार्य श्री अनिल कुमार राजोरिया, म.प्र. तकनिकी कर्मचारी संघ कि ओर से कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह बदनोरा एवं श्री मुकाम सिंह भयड़िया, श्री जगदीश मौर्य, श्री इनेश सोलंकी, श्री विजय बैगा, श्री हरिओम अहिरवार, श्रीमति प्रिया दाभोलकर श्रीमती उषा कुशवाह द्वारा स्वागत किया गया ।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!