
श्रावणी मेला 2025 के सफल आयोजन के तहत बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस सेवा की प्रभावी व्यवस्था की गई है।
श्रावणी मेला के दौरान भारी भीड़ और संकरी गलियों में सामान्य एम्बुलेंस की पहुंच कठिन हो जाती है। ऐसे में बाइक एम्बुलेंस एक कारगर और त्वरित चिकित्सा सेवा के रूप में कार्य कर रही है। मेला क्षेत्र के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले हिस्सों में श्रद्धालुओं को यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो बाइक एम्बुलेंस के माध्यम से तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र अथवा मुख्य स्वास्थ्य केंद्र तक उन्हें पहुँचाया जा रहा है।
मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में बाइक एम्बुलेंसों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो 24 घंटे सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रही हैं। कंट्रोल रूम से इन एम्बुलेंसों को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है और कॉल प्राप्त होते ही नजदीकी बाइक एम्बुलेंस मौके पर भेजी जाती है।
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि – “श्रद्धालुओं की सेवा ही प्रशासन की प्राथमिकता है। बाइक एम्बुलेंस जैसी सेवाएं सुनिश्चित करती हैं कि आपात स्थिति में तुरंत मदद उपलब्ध हो सके, विशेष रूप से संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में।”
राजकीय श्रावणी मेला 2025 में जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार की व्यवस्थाएं मेला को सुरक्षित, सुचारु एवं श्रद्धालु-मित्र बना रही हैं।