
मसलिया प्रखंड के आस्था जोड़ा गांव स्थित बाबा दुबे मंदिर में सोमवार को वार्षिक उत्सव पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर गांव में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूजा समारोह में क्षेत्र के पूर्व विधायक सारठ के रणधीर सिंह की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई है। गांव के वरिष्ठ नागरिक सोहन पांडे ने जानकारी दी कि पूजा का शुभारंभ प्रातः 6:00 बजे से किया जाएगा। मंदिर के मूल पुजारी बलराम पांडे विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराएंगे। उन्होंने बताया कि यह पूजा वर्षों से पारंपरिक रूप से आयोजित की जाती रही है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। पूजा के उपरांत परंपरा अनुसार पाठा बली की भी व्यवस्था की गई है। इस विशेष आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ और सुरक्षा की दृष्टि से मसलिया थाना पुलिस मेले के दौरान मुस्तैद रहेगी। पूजा परिसर में भव्य मेला भी लगेगा, जिसमें ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। आयोजन समिति द्वारा साफ-सफाई, रोशनी, जलापूर्ति और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। श्रद्धालुओं में उत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।