A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

चेतावनी बिंदु से केवल 14 सेमी दूर गंगा का जलस्तर, 7 मोहल्लों में घुसा पानी

चेतावनी बिंदु से केवल 14 सेमी दूर गंगा का जलस्तर, 7 मोहल्लों में घुसा पानी

चेतावनी बिंदु से केवल 14 सेमी दूर गंगा का जलस्तर, 7 मोहल्लों में घुसा पानी

चन्दौली वाराणसी  गंगा का जलस्तर अब चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचने वाला है। तेजी से गंगा का पानी शहर के कालोनियों की तरफ बढ़ रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से सदर तहसील प्रभावित है, जिसमें एक गांव रामपुर ढ़ाब और 7 कॉलोनी सलारपुर, सरैया, नक्खीघाट, ढेलवरिया, दनियालपुर, हूकुलगंज और बड़ी बज़ार शामिल है।रविवार सुबह 8 बजे गंगा के जलस्तर में 1 सेमी प्रति घंटा के स्पीड से बढ़ोत्तरी जारी है। जारी सूचना के मुताबिक गंगा नदी का वर्तमान जलस्तर 70.12 पर पहुंच गया है जो चेतावनी बिंदु से महज 14 सेमी दूर है। गंगा नदी का चेतावनी बिन्दु 70.26 है, जबकि खतरे का बिन्दु 71.26 और अधिकतम जलस्तर 73.90 मीटर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 97 परिवार के 492 लोग बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे हैं, जबकि 124 परिवारों के 587 लोगों ने अपना अस्थाई ठिकाना तलाश लिया है। अब तक 221 परिवार के 1079 लोग विस्थापित हो चुके है।46 बाढ़ राहत शिविर में 9 एक्टिव

जिला प्रशासन ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कुल 46 बाढ़ राहत शिविर चिन्हित किया है। तहसील सदर में 37,

पिंडरा में 3 और राजातालाब में 6 शिविर शामिल है। जिसमें 9 बाढ़ राहत शिविर शामिल है। जिला प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय (सलारपुर), प्राथमिक विद्यालय (सरईया), मदरसा बटलोहिया, चित्रकूट कान्वेंट स्कूल (नक्खीघाट), नवोदय विद्यालय (दनियालपुर), राम जानकी मंदिर (ढ़ेलवरिया), दिप्ती कान्वेन्ट स्कूल (हूकुलगंज), प्राथमिक विद्यालय (ढेलवरिया) और सिटी गर्ल्स स्कूल (बड़ी बज़ार) के बाढ़ राहत शिविर को एक्टिव किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!