
सावन मिलन समारोह 2025 सम्पन्न
माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति, गयाजी द्वारा भव्य आयोजन
गयाजी, 20 जुलाई 2025:
माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति, गयाजी के तत्वावधान में रविवार को माहुरी वैश्य मंडल भवन में भव्य सावन मिलन समारोह 2025 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक चला, जिसमें गयाजी एवं आसपास की बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य, संगीत, सावनी गीत, म्यूजिकल चेयर, और झूला प्रतियोगिता जैसे अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं ने अपनी प्रतिभा और कला का सुंदर प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और सौहार्द का माहौल बना रहा।
समारोह का आयोजन माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति, गयाजी द्वारा किया गया, जिसमें माहुरी वैश्य मंडल एवं माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और ऐसे आयोजन को समाज को जोड़ने वाला प्रेरणास्रोत बताया।
समिति ने भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को नियमित रूप से करने की प्रतिबद्धता जताई।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़