A2Z सभी खबर सभी जिले की

बेतवा नदी मे नहाने गये दो किशोर डूबे, मौत*

बेतवा नदी मे नहाने गये दो किशोर डूबे, मौत*

बेतवा नदी मे नहाने गये दो किशोर डूबे, मौत

हमीरपुर। जालालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी गांव में रविवार दोपहर बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। हादसे में हुई मौत से गांव में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

मृतकों की पहचान आयुष तिवारी (19 वर्ष) निवासी मोहल्ला दसवत कस्बा बिसंडा जनपद बांदा और पार्थ (14 वर्ष) निवासी भेड़ी डांडा थाना जलालपुर के रूप में हुई है। पार्थ इन दिनों अपने ननिहाल जालालपुर आया हुआ था। दोनों युवक रविवार को नहाने के लिए बेतवा नदी में गए थे, जहां वे गहराई में चले गए और डूब गए।

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय और थाना प्रभारी पवन पटेल मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

थाना प्रभारी पवन पटेल ने बताया कि दोनों युवक नहाते समय अचानक गहराई में चले गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!