
पिपरवार मे कोल इंडिया एससी/एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन सिस्टा की हुई बैठक।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा बसंत विहार कॉलोनी स्थित पिपरवार विकास समिति के कार्यालय में कोल इंडिया एससी/एसटी इम्पलाईज एसोशिएशन सिस्टा पिपरवार क्षेत्र की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सिस्टा के पिपरवार क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद मुंडा और संचालन क्षेत्रीय सचिव कामेश्वर राम ने किया।बैठक में मुख्य रूप से सिस्टा को मजबूत बनाने और सदस्यता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।बैठक मे सभी शाखा के पदाधिकारी को अपने-अपने शाखा मे सिस्टा को मजबूत बनाने और नए सदस्यों का सदस्यता बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया।बैठक में सभी शाखा कमेटी का विस्तार करने पर भी सहमति बनी।बैठक मे सिस्टा से जुड़े लोगों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। मांग पत्र सौंपने के बाद समस्या का समाधान नहीं होने पर सिस्टा पिपरवार क्षेत्र के द्वारा आंदोलन करने की बात कही गई।इस बैठक में आनंद मुंडा,कामेश्वर राम, बाबूलाल राम,ललिन्द्र कुमार,देवनाथ राम,रामजीत राम,सुनील मुंडा,हिमांशु चाटर,गंगा राम,लखेश्वर लाल,गणेश राम,व्याकुल सेठ,जेम्स उरांव,ललकु भुईयां,जगदीश गंझु,तपेश्वर भुईयां,देवनाथ राम,किशन मुंडा सहित सिस्टा पिपरवार क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।