
खलारी से श्रद्धालुओं का जत्था देवघर बाबाधाम के लिए हुऐ रवाना।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी प्रखण्ड के बुकबुका पंचायत अंतर्गत चाणक्य धौड़ा और चूरी कॉलोनी से बाबा बैजनाथ के जलाभिषेक के लिए रविवार को श्रद्धालु कावरियों का समूह बाबा नगरी बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। सभी श्रद्धालु पहले सुल्तानगंज जाएंगे, वहीं से जल लेकर देवघर में जल चढ़ाएंगे और बासुकीनाथ भी दर्शन के लिए जाएंगे। इससे पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने चूरी शिव मंदिर एवं मंदिर पहाड़ी मंदिर में भगवान शंकर और भगवान बजरंगबली की पूजा- अर्चना की। इस दौरान सभी श्रद्धालु काफी उत्साहित थे। पूजा के बाद सभी ने एक स्वर में बाबा भोलेनाथ, बजरंग बली एवं माता रानी सहित अन्य देवी देवताओं का जयकारा लगा, और बोल बम, चल कावरिया बाबाधाम के नारे के साथ बाबा नगरी के लिए रवाना हुए। चाणक्य धौड़ा से रवाना हुए श्रद्धालुओं में अनिकेत राम, मुकेश राम, रवि राम, उदय कुमार, सूरज राम, रवि राम, सरिता देवी, सोनमती देवी और रूबी देवी शामिल हैं, वहीं चूरी कॉलोनी के श्रद्धालुओं में विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार (अशोक), राजेश मुंडा एवं तिलक राम आदि शामिल थे।