
अंगारपथरा: ब्लास्टिंग करने से एक घर गिरा,टोटो छतिग्रस्त
कतरास न्यूज़:-माँ अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में बीसीसीएल द्वारा ब्लास्टिंग करने से एक घर गिरा गया.इससे घर के समीप खड़ी टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.बताया जाता है कि बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में संचालित उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी माँ अम्बे के कार्य स्थल में ब्लास्टिंग किये जाने से अंगारपथरा ग्राउंड के पास सड़क किनारे एक मकान तेज आवाज के साथ गिर गया.घर के पास खड़ी मो शमीम अंसारी का टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.लोगो ने कहा कि शमीम अंसारी वर्षों से इस टोटो से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे l परिवार की जीविका चलाने के लिए वही एक सहारा था जो बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग की लापरवाही के वजह से मो शमीम अंसारी बेसहारा और बेरोजगार हो गया l