A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

पुलिस का जन जागरूकता के लिए नवाचार, वाहनों पर लगाएं स्टीकर

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “नशे से दूरी है ज़रूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान के तहत सागर पुलिस द्वारा एक प्रभावी और जनसहभागिता आधारित नवाचार करते हुए अभूतपूर्व जन-जागरूकता कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा,नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप, तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में सागर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति का संदेश देने हेतु पुलिस टीमों ने वाहन चालकों, व्यापारियों, आमजनों एवं झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जाकर सीधी संवाद शैली में समझाइश दी। सागर पुलिस द्वारा तैयार किए गए विशेष संदेश स्टीकर जैसे नशा विनाश की जड़ है, नशे से नहीं, जीवन से जुड़िए, सड़क पर नहीं, सोच में बदलाव लाइए इन संदेशों को 8000 से अधिक दोपहिया, चारपहिया एवं वाणिज्यिक वाहनों पर चिपकाया गया, जिससे जनमानस को एक सशक्त, दृश्यात्मक प्रेरणा मिले। इस अभियान की विशेषता यह रही कि झुग्गी बस्तियों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, व शहर के हाशिए पर रह रहे समुदायों तक भी पुलिस टीमों ने पहुँचकर सीधे संवाद के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि नशा स्वास्थ्य, परिवार और समाज – तीनों का शत्रु है। यह दुर्घटनाओं, अपराधों और बेरोज़गारी का कारण बनता है। इससे उबरना संभव है – बस शुरुआत करनी होती है। सागर पुलिस का जनसंदेश-हर वाहन एक संदेश, हर नागरिक एक बदलाव-यही है सागर पुलिस की नई सोच।,नशा नहीं,आत्मसम्मान अपनाएं — सागर पुलिस आपके साथ है।”जनजागरूकता और सामुदायिक पुलिसिंग की मिसाल इस नवाचार की सफलता में सागर जिले के समस्त थाना प्रभारियों, बीट अधिकारियों, महिला पुलिस, यातायात बल, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!