A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

BHU विश्वनाथ मंदिर में 20 हजार यादव बंधुओं ने किया जलाभिषेक, दशकों से निभा रहे अनूठी परंपरा

BHU विश्वनाथ मंदिर में 20 हजार यादव बंधुओं ने किया जलाभिषेक, दशकों से निभा रहे अनूठी परंपरा

BHU विश्वनाथ मंदिर में 20 हजार यादव बंधुओं ने किया जलाभिषेक, दशकों से निभा रहे अनूठी परंपरा

 

सावन के दूसरे सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एक विशेष धार्मिक आयोजन का साक्षी बना। सीर गोवर्धनपुर के 20,000 यादव बंधुओं ने पारंपरिक रूप से गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यह परंपरा पिछले कई दशकों से जारी है, जो आज भी पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ निभाई जा रही है।सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर लग गई थीं। हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया। यादव समाज के सदस्य अस्सी घाट से गंगाजल भरकर केदार घाट होते हुए नंगे पांव मंदिर पहुंचे और विधिवत जलाभिषेक किया।

 

1962 से निभाई जा रही परंपरा

 

समाजसेवी सुनील कुमार यादव ने बताया कि जब से BHU स्थित विश्वनाथमंदिर का निर्माण हुआ है, तब से यह परंपरा लगातार जारी है। सावन के पहले सोमवार को पुराने विश्वनाथ मंदिर (काशी कोर क्षेत्र) में और दूसरे सोमवार को BHU मंदिर में जलाभिषेक होता है।नंगे पांव और कलश लेकर होती है यात्रा

 

वार्ड नंबर 23 के प्रसाद राम सिंह ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत सीर गोवर्धनपुर से होती है। श्रद्धालु नंगे पांव चलते हुए अस्सी घाट पहुंचते हैं, वहां गंगास्नान करके कलश में जल भरते हैं और मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को अर्पित करते हैं।श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम

 

यह धार्मिक आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि समाज में आस्था और एकता का भी प्रतीक है। हजारों की संख्या में यादव बंधुओं का एकसाथ चलना, शिवभक्ति में लीन होना और बाबा को जल अर्पित करना, वाराणसी की सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती देता है

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!