



मंगला देवी मंदिर पर सदर विधायक ने चढ़ाया घंटा
बदायूं बजीरगंज : आज दिन मंगलवार को गांव करकटपुर स्थित मां मंगला देवी मंदिर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता जी ने घंटा चढ़ाया। महेश चंद्र गुप्ता जी ने अपनी विधानसभा को अपनी मां मानते हुए मंगला देवी से कामना की ।
कि मेरी विधानसभा के सभी कार्यकर्ता एवं जनता में खुशहाली और विधानसभा में रह रहे सभी लोगों के घर सुख समृद्धि और खेतों में हरियाली रहे।जिससे मेरी विधानसभा की संपूर्ण जनता में खुशी का माहौल बना रहे। जनता की खुशी देख मुझे अत्यंत प्रशंसा होती है ।
मेरी जनता खुश, तो मैं खुश
मेरा राजनीति करना ही समाज सेवा है।
इस मौके पर जे.के. सक्सैना,राहुल वार्ष्णेय,मंडल अध्यक्ष राघव चौहान ,प्रदीप चौहान,तालेवर , आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
बदायूं ब्यूरो विवेक चौहान की रिपोर्ट