A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत विधायक ने किया पौधरोपण

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया एवं नपा अध्यक्ष में मिहीलाल ने वार्ड क्र.8,स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्र.-2 दुर्गानगर,रजाखेड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंगनबाड़ी परिसर में संरक्षित वृक्षारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में विधायक लारिया ने कहा वृक्ष हमारे जीवन में अमूल्य है। पौधारोपण करने के अलावा उनकी सुरक्षा करना भी हमारा प्रयास रहना चाहिए। इसके अलावा विधायक ने नगर पालिका सीएमओ से कहा कि नगर पालिका अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में पौधारोपण कर बगिया निर्माण करें ।इस अवसर पर पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता महिला मोर्चा,सीएमओ, महिला बाल विकास अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!