सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के घुघली मंडल के आधा दर्जन गावो बासपार नूतन, लक्ष्मीपुर , अमवा,भैंसी, गंगराई, परसिया में चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद स्थापित
महाराजगंज 22 जुलाई। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के घुघली मंडल के आधा दर्जन गावो बासपार नूतन, लक्ष्मीपुर , अमवा,भैंसी, गंगराई, परसिया में चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास की राह पर तीव्र गति से दौड़ रहा है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है।विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने बताया कि गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछ रहा है, हर घर को बिजली और पानी की सुविधा दी जा रही है। किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे किसान सशक्त हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण और स्वयं सहायता समूहों के जरिए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है।इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी खुलकर अपने विचार रखे और सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने की पुष्टि की। विधायक ने सभी को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनका संकल्प है। विधायक ने लोगों से आग्रह किया कि वे जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में सहभागी बनें।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार मंडल प्रभारी प्रदीप उपाध्याय, अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया, मान सिंह, अवधेश प्रजापति, रमाशंकर चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे