
गोपाल मारु की रिपोर्ट
धार। आजकल जहां देखो वहां पर गैर कानूनी काम व् गलत तरीके से फर्जी काम किया जा रहा हैं, क्योंकि अधिकारी की अनदेखी के कारण ही अब ग्रामीण इलाकों में भोले -भाले ग्रामीणों से जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए लूटे जा रहे हैं, जबकि अधिकारी को पता होने के बावजूद भी आज दिनांक तक कार्रवाई नहीं हो पाई है इस बात से यह साबित होता है कि हर महीने अधिकारियों की हो जाती है लक्ष्मी पूजा। इसलिए की दुकान पर नहीं होती हो कोई कार्रवाई …..
सवाल यह है, कि जनता का मत न्यूज ने 28 फरवरी 2025 को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का गोरख धंधे का खेल उजागर किया था, जिसमें बताया गया था कि दसाई चौकी पर पिता के द्वारा ऑनलाइन संचालक के खिलाफ आवेदन दिया गया था और बताया गया था कि मेरे तीन बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के लिए बदनावर व सरदारपुर गया था वहाँ पर दोनों जगह पता चला की यह प्रमाण पत्र नकली है और इसमें हॉस्पिटल की सील नहीं है। तथा मेने 3 जन्म प्रमाण पत्र बनवाये है जो यह नकली है, जन्म प्रमाण पत्र बदनावर तहसील के ग्राम चिरारवान कियोशक संचालक शरद जयसवाल के यहां बनवाये गए थे, पर खबर प्रकाशित के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया गया.
.जिम्मेदारों का कहना
बदनावर सीबीएमओ क्या कहते है..
डॉ: कहते हैं कि सामने वाला आवेदन कुछ तो करे..
पत्रकार : मतलब यह है की कोई शिकायत तो करें..
डॉ: किसी को पार्टी तो बनना पड़ेगा..
पत्रकार: जी…
डॉ. : यदि कोर्ट मे मामला जाता है तो हम क्या करेंगे..
पत्रकार: डिजिटल सिग्नेचर है, तो
डॉ: मेरे कोई सिग्नेचर नहीं है, हम जांच करवाते है…
जिम्मेदार
डॉ आर के शिंदे, (सीएम एचओ) धार का कहना है कि आप हमें बताइए कहा चल रहा है और जो ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं वह ऑथराइज्ड नहीं है, बहुत फर्जीवाडा चल रहा है और इनके ऊपर एफआईआर होना चाहिए, हम जल्द ही दिखवा ते है..