
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही डॉ इरफ़ान अंसारी से जय श्री राम के नारे लगवाना चाह रहे थे और ईधर डॉ इरफ़ान अंसारी जय श्री राम का झंडा लहराते नज़र आ रहे है।
मिहिजाम से सुल्तानगंज तक कांवरियों संग स्वास्थ्य मंत्री ने श्री राम के झंडे के साथ पैदल यात्रा की।
“बोल बम” के नारों के बीच जब जनता ने कहा “ऐसा नेता आज तक नहीं देखा, बाबा ने ही भेजा है” — दिल भर आया।
डॉ इरफ़ान अंसारी ने कहा -“जिस श्रद्धा से मक्का के हाजियों को रवाना किया जाता है, उसी भावना से बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को कांवर यात्रा पर विदा किया। मैं किसी एक धर्म का नहीं, झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का सेवक हूँ।