
बचरा में सड़क निर्माण कार्य को लेकर एसडीओ ने किया निरीक्षण।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा पंचवटी पुल से लेकर बचरा बस्ती तक जर्जर सड़क का मरम्मति डीएमएफटी फंड से कराया जाएगा।बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी के पहल पर बचरा पंचवटी पुल से बचरा बस्ती मंदिर होते हुए चमन महतो के घर तक डीएमएफटी फंड से पीसीसी पथ निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को आरईओ के एसडीओ आलोक चौधरी ने इसका निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को लेकर कई बातों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।बताया गया कि इस जर्जर रोड के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी,जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक रोशनलाल चौधरी से की थी,जिसके बाद विधायक रोशन लाल चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए चतरा में संपन्न हुए दिशा की बैठक में इस समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद अब डीएमएफटी फंड से इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा।इस मौके पर भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा,आजसु नगर अध्यक्ष बिनोद सिंह,अरुण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।