
खलारी बाजार टॉड से बाबाधाम के लिए श्रद्धालु हुए रवाना।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी प्रखण्ड के बाजारटॉड से श्रद्धालुओं का एक जत्था मंगलवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ।इससे पूर्व सभी श्रद्धालु बाजार टॉड शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया।उंसके बाद सभी श्रद्धालु बाबाधाम के लिए रवाना हुए।श्रद्धालुओं ने बताया कि वे लोग सबसे पहले देबघर बाबाधाम जाएंगे।जहाँ जलाभिषेक करने के बाद सभी श्रद्धालु तारापीठ, राजगीर का भ्रमण करते हुए पारसनाथ भी भ्रमण के लिए जाएंगे।बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं में अनुज कुमार, अजय कुमार, हेमंत कुमार, गौतम थापा, सुनील भारतीआदि शामिल है।