*नीतीश बोले NDA अगले विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी* *इसपर PK का तंज, बोले- नीतीश BJP के साथ विधानसभा चुनाव लड़ लें, अगर 20 विधायक भी जीत कर आ गए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा*
*नीतीश बोले NDA अगले विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी* *इसपर PK का तंज, बोले- नीतीश BJP के साथ विधानसभा चुनाव लड़ लें, अगर 20 विधायक भी जीत कर आ गए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा* *पटना*: नीतीश कुमार के इतनी बार पलटने के बाद भी क्या जनता सुधरेगी या नहीं, पूछे गए इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लिखकर रखिए कि नीतीश कुमार अब चाहे जिस गठबंधन में लड़े या भाजपा के साथ लड़े, अगली बार विधानसभा चुनाव में इन्हें 20 से कम विधायक आएंगे। जेडीयू को आगामी विधानसभा चुनाव में 20 विधायक भी नहीं आएंगे, अगर आएंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। नीतीश कुमार चाहे भाजपा के साथ लड़े, महागठबंधन के साथ लड़े या किसी के साथ लड़े, बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है। आज जनता इतनी व्याकुल है, जनता ने नीतीश कुमार को वोट किया, लेकिन ये आदमी बार-बार पलटा है। जनता आज कितना असहाय महसूस कर रही है और नीतीश कुमार खुद को चतुर समझ रहे हैं, लेकिन ये आदमी चतुर नहीं निहायत धूर्त आदमी है। जो पूरे बिहार की 13 करोड़ की जनता को मूर्ख बनाकर ठग रहा है। अगले चुनाव में बिहार की जनता सूध समेत इसका हिसाब करेगी। *आम लोग, नेता, नीतीश के सपोटर से लेकर हर कोई नीतीश कुमार के खिलाफ कर रहा गलत बात, हारने के डर से गए भाजपा की शरण में: प्रशांत किशोर* प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं दावे के साथ कैमरे पर कह रहा हूं कि अगर किसी एक नेता के खिलाफ जनता में सबसे ज्यादा गुस्सा है, तो वे है नीतीश कुमार। आप किसी भी वर्ग से बात कीजिए, किसी सामान्य नेता से बात कीजिए, पब्लिक से बात कीजिए, नीतीश कुमार के अपने सपोटर, वोटर और पार्टी के नेताओं से बात कीजिए हर आदमी आज नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्द और गलत बात कह रहा है। ऐसा मत समझिए कि बिहार की जनता समझती नहीं है। यही नीतीश कुमार हैं जिन्हें 2010 में इनके नाम और चेहरे पर बिहार की जनता ने 206 विधायकों को जिताया था और आज यही नीतीश कुमार हैं, जिनके 42 विधायक जीते हुए हैं और एमपी के चुनाव में हारने के डर से भाजपा की शरण में गए हैं। अगर, मोदी जी और भाजपा का साथ नहीं रहा तो खाता भी नहीं खुलेगा।
*विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
30/07/2025
*श्रद्धालुओं को सुरक्षित, जागरूक और संतुष्ट रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है मेला क्षेत्र में लगे एलईडी स्क्रीन …*
30/07/2025
*आपात स्थिति से त्वरित रूप से निपटने हेतु फायर सेफ्टी के तीन विशेष अग्निशमन वाहन मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं…*
30/07/2025
पं० दीनदयाल इण्टर कॉलेज, महराजगंज में नवनिर्मित भाभा सभागार का भव्य लोकार्पण*
30/07/2025
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं क्षेत्रीय संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ बीजेपी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वाटरकुलर हुआ स्थापित
30/07/2025
कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज त्यौहार
30/07/2025
बरेली। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक के प्रसार एवं दो के क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार रामनगर में खंड विकास अधिकारी हर्षेन्दर कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
30/07/2025
पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक एवं दो हेतु विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण रामनगर में संपन्न
30/07/2025
नवांकुर सखीयों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प** *कलश यात्रा और पौधा वितरण के माध्यम से दिया गया जागरूकता का संदेश
30/07/2025
बीए प्रथम वर्ष में सीट बढ़ाने को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!