उत्तर प्रदेशबस्ती

मनरेगा में भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के प्रधान प्रतिनिधि सचिन दुबे

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती 

। मनरेगा में भ्रष्टाचार के सवाल पर भड़के प्रधान प्रतिनिधि सचिन दुबे।

बहादुरपुर बस्ती।। जिस जनता के मत से चुने गए ग्राम प्रधान उन्हीं ग्राम वासियों को प्रधान प्रतिनिधि सचिन दूबे ने दी भद्दी भद्दी गालियां। मनरेगा में भ्रष्टाचार की पोल खुलने पर हांक रहे डींगे अपने आप को बड़ी पहुंच वाला बता रहे बड़का नेता। 25 साल से कर रहा हूं राजनीति मैं हूं प्रधान संघ का बहादुरपुर ब्लॉक का प्रधान संघ अध्यक्ष। खुद तो कर रहे मनरेगा में भ्रष्टाचार वही बीजेपी के पूर्व सांसद की साफ सुथरी छवि को कर रहे धूमिल बता रहे सचिन दूबे अपना रिश्तेदार। खड़ौआ खुर्द ग्राम पंचायत में 3 जगहों पर चल रहा मनरेगा योजना के तहत कार्य एक जगह पर तालाब खुदाई एवं सफाई दूसरी जगह पर अमृत।सरोवर का हो रहा निर्माण तीसरा वृक्षारोपण कार्य। स्थलीय पड़ताल में अमृतसर सरोवर निर्माण मे जेसीबी की खुदाई के समय के पहियों के मिले निशान दूसरे कार्य पर तालाब में भरा है तीन से चार फीट पानी।163 मनरेगा मजदूरों के नाम पर फर्जी मास्टर रोल चलाकर सरकारी धन लूटकर अगले पंचायत चुनाव की सचिन दुबे कर रहे हैं तैयारी। अब देखने वाली होगी बात क्या जिम्मेदार अधिकारीर ऐसे प्रधान प्रतिनिधि पर करेंगे कार्यवाही।

विकासखंड बहादुरपुर के खड़ौआ खुर्द ग्राम पंचायत में मनरेगा में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला।

Back to top button
error: Content is protected !!