
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे(पेंड्रावन)सारंगढ़, 23 जुलाई 2025//छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लगातार हो रही कार्रवाइयों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को एनएच-49 रायगढ़-रायपुर मार्ग पर हरदी के समीप जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में यह चक्काजाम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक कविता प्राण लहरे, जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार मुकेश साहू गोल्डी नायक सरिता गोपाल मंजू आनंद समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ईडी का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।
विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र को ईडी द्वारा रिमांड पर लिया जाना पूरी तरह से बदले की राजनीति है। भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है।”
वहीं विधायक कविता लहरे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अडानी के इशारे पर काम कर रहे हैं और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।”
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ईडी की कार्यवाही लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को कमजोर करने की यह एक सोची-समझी साजिश है।
पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने केंद्र सरकार से ईडी की कार्रवाई रोकने और कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाना बंद करने की मांग की।
प्रदर्शन के कारण एनएच-49 पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर यातायात को बहाल किया।