
गाजन गढ़ में राजेश्वर भगवान की पुण्यतिथि पर गांव में शोभायात्रा निकाली।
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में आज 23 जुलाई 2025 बुधवार को पटेल समाज के आराध्य राजेश्वर भगवान की पुण्यतिथि पर आंजना नवयुवक मंडल गाजनगढ़ द्वारा गांव में डीजे के साथ नाचते गाते महिलाएं वह युवाओं ने शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर भरत कड़, मदन पौण,भरत ओड,कुपाराम सोलंकी, हनुमान राम, प्रवीण पटेल, कृपाराम कड़, खुमा राम पटेल,सहित महिलाएं व ग्राम वासी मौजूद रहे।





