A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद: नई आबादी में बारिश बनी आफत, स्मार्ट सिटी की खुली पोल

फिरोजाबाद में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, स्मार्ट सिटी का सच हुआ बेनकाब

फिरोजाबाद शहर की नई आबादी दुर्गेश नगर, किशन नगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के कारण जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई घरों में पानी घुटनों से लेकर कमर तक भर गया है, जिससे लोग घरों से निकलने में असमर्थ हैं। कीचड़ और जाम नालियों के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासी अफसाना बेगम ने बताया कि वे लकड़ी की सीढ़ी लगाकर बगल के प्लॉट से आ-जा रहे हैं। वहीं पार्षद नुरुल हुदा लाला राइन गांधी ने नगर निगम पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर और उनके करीबी क्षेत्रों में ही विकास कार्य होते हैं, जबकि नई आबादी की सुध नहीं ली जा रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियां जाम हैं या बनी ही नहीं हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

यह स्थिति हर वर्ष दोहराई जा रही है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। स्मार्ट सिटी का टैक्स तो लगाया गया, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की हालत जस की तस बनी हुई है। जलभराव ने स्मार्ट सिटी का असली चेहरा सामने ला दिया है।

#फिरोजाबाद #जलभराव #स्मार्टसिटी #नगरनिगम #बारिश

Back to top button
error: Content is protected !!