उत्तर प्रदेशबस्ती

सरकरी धन का भुगतान प्राइवेट दुकान से करता है मनबढ़ सचिव पंकज सिंह

अजीत मिश्रा (खोजी)

।।‌ सरकरी धन का भुगतान प्राइवेट दुकान से करता है मनबढ़ सचिव पंकज सिंह।।

💫 ग्राम पंचायतों पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम से सरकारी धन भुगतान करने के बजाए प्राइवेट दुकान से भुगतान करता है मनबढ़ सचिव पंकज सिंह।

💫मनबढ़ सचिव पंकज सिंह की लापरवाही से ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम पर लग रहा जंग।

💫मनबढ़ सचिव पंकज सिंह के मोबाइल से सरकारी धन की फर्जी भुगतान की खुल सकती है पोल।

कप्तानगंज बस्ती- विकासखण्ड कप्तानगंज में कार्यरत मनबढ़ सचिव पंकज सिंह सरकारी धन की भुगतान अपने मनचाहा प्राइवेट दुकान से एवं मनचाहा फर्म पर भी करता है जबकि ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवन पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम से सरकारी धन का भुगतान होना चाहिए । 

    आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन पर कम्प्यूटर सिस्टम , इन्वर्टर व सोलर पैनल, कुर्सी मेज , आलमारी आदि आवश्यक सामग्री की खरीददारी करने हेतु सरकारी धन का आवंटन किया है और अधिकतर ग्राम पंचायतों में सरकारी शासनादेश के अनुसार आवश्यक सामग्री की खरीददारी की जा चुकी है । पंचायत भवनों पर कार्यरत पंचायत सहायकों के द्वारा विकास कार्यों हेतु सरकारी धन का भुगतान करने का शासनादेश जारी है । शासनादेश को दरकिनार कर सरकारी धन का धड़ल्ले से भुगतान में मामले में मनबढ़ सचिव पंकज सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है । इससे स्पष्ट है कि पंचायत सहायकों के अधिकार का हनन मनबढ़ सचिव पंकज सिंह के द्वारा किया जा रहा है । पंचायत सहायकों को पता ही नहीं है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों हेतु कितना सरकारी धन का आवंटन हुआ था और कितना धन व्यय हुआ है एवं कितना धन शेष बचा हुआ है । सूत्रों की माने तो ब्लाक मुख्यालय पर बैठ कर बन्द कमरे में मनबढ़ सचिव पंकज सिंह अपने मोबाइल से फर्जी भुगतान के लिए प्राइवेट दुकानदार को डिटेल्स भेजता है और सरकारी धन का फर्जी भुगतान कराकर आपस में बन्दरबांट कर लेता हैं । मनबढ़ सचिव पंकज सिंह की मनमानी से पंचायत भवनों पर लगा कम्प्यूटर सिस्टम जंग खा रहा है । अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकरियों द्वारा उक्त प्रकरण में क्या कार्यवाही की जाती है ?

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!