उत्तर प्रदेशबस्ती

प्रभारी डाक्टर अपने ही स्टाफ के साथ गुंडई पर है उतारू

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती।।‌ सीएमओ साहब बिगड़ गए आपके प्रभारी डाक्टर अपने ही स्टाफ के साथ गुंडई पर है उतारू। जान बचाने वाले साहब ही दे रहे जान से मारने की धमकी। मलहम पट्टी करने के बजाय अस्पताल कर्मी पर चला रहे लात घूंसा।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की गुंडागर्दी आई सामने डाक रूम सहायक को जमकर मारा पीटा। ड्यूटी के दौरान डाक सहायक के पास पहुंचे डॉक्टर करने लगे बिना कारण गाली गलौज। मना करने पर डॉक्टर ने की जमकर पिटाई अन्य अस्पताल स्टाफ ने सहायक की बचाई जान। डॉक्टर की गुंडागर्दी से परेशान सहायक ने सीएमओ और थाने में दी लिखित शिकायती पत्र कार्रवाई की मांग।

परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है पूरा मामला।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!