A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

लावारिस गौवंशो को रिफ्लेक्टर पट्टियां पहनाकर दुर्घटनाओं से बचाव की कोशिश

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- थाना सानौधा में पदस्थ थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर द्वारा एक सराहनीय एवं मानवीय पहल करते हुए सड़क पर विचरण करने वाले लावारिस गोवंशों को रात्रिकालीन सड़क दुर्घटनाओं से बचाने हेतु उनके गलों में रिफ्लेक्टर पट्टियाँ पहनाई गईं। गौरतलब है कि आए दिन अंधेरे में सड़क पर बैठे या घूमते मवेशियों से वाहन टकराकर गंभीर दुर्घटनाएँ घटित होती हैं। इन्हीं संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ठाकुर द्वारा अपने निजी व्यय पर रिफ्लेक्टर युक्त पट्टियाँ तैयार करवाई गईं और उन्हें इन गोवंशों के गलों में पहनाया गया, ताकि रात्रि में वाहन चालकों को दूर से ही उनकी उपस्थिति का आभास हो सके। इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्रीय नागरिकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ठाकुर की प्रशंसा की जा रही है। उनका यह प्रयास पुलिस विभाग की जनसेवा, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यनिष्ठा का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Back to top button
error: Content is protected !!