A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

छिंदवाड़ा जिले के हर्राई अस्पताल में आधी रात को दो पक्षों के बीच मामला दर्ज

छिंदवाड़ा जिले की ब्रेकिंग खबर

छिंदवाड़ा जिले के हारी अस्पताल में बुधवार गुरुवार दरमियां रात दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया इस मामले में ड्यूटी डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध किया गया दरअसल अस्पताल में एक महिला के इलाज को लेकर डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ से हंगामा विवाद किया युवकों ने आप है कि शुरुआत इतना बढ़ गया है कि अस्पताल स्टाफ ने पुलिस में मदद ली सभी विभाग में कर्मचारियों के विरोध में रैली निकालकर एसपी कलेक्टर का नाम ज्ञापन सपोर्ट होते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की हार्दिक पुलिस ने बताया कि ड्यूटी डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है कि रमेश दरिया और आंसू रजक बीते 23 जुलाई की रात 12:30 बजे अस्पताल आए थे महिला के इलाज के दौरान डॉक्टर वाइस स्टाफ की अनुपलब्धता को लेकर दोनों ने महिला वार्ड में हंगामा मचाया जबकि डॉक्टर मर भी ड्यूटी रूम में ही थे दोनों युवक लेबर रूम का दरवाजा खोलकर अंदर चलेगा तब स्टाफ ने उन्हें देखकर लेबर रूम से जूते पहनकर जाने से मना किया तो उन्होंने आवडता दिखाई काफी देर तक दोनों ही रोशनी डॉक्टर और स्टाफ से अवधारणा की डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने रत्नेश और आशिक के खिलाफ धारा 132 221 3293 एवं अन्य धरा के तहत मामला दर्ज किया गया

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!