
छिंदवाड़ा जिले के हारी अस्पताल में बुधवार गुरुवार दरमियां रात दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया इस मामले में ड्यूटी डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध किया गया दरअसल अस्पताल में एक महिला के इलाज को लेकर डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ से हंगामा विवाद किया युवकों ने आप है कि शुरुआत इतना बढ़ गया है कि अस्पताल स्टाफ ने पुलिस में मदद ली सभी विभाग में कर्मचारियों के विरोध में रैली निकालकर एसपी कलेक्टर का नाम ज्ञापन सपोर्ट होते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की हार्दिक पुलिस ने बताया कि ड्यूटी डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है कि रमेश दरिया और आंसू रजक बीते 23 जुलाई की रात 12:30 बजे अस्पताल आए थे महिला के इलाज के दौरान डॉक्टर वाइस स्टाफ की अनुपलब्धता को लेकर दोनों ने महिला वार्ड में हंगामा मचाया जबकि डॉक्टर मर भी ड्यूटी रूम में ही थे दोनों युवक लेबर रूम का दरवाजा खोलकर अंदर चलेगा तब स्टाफ ने उन्हें देखकर लेबर रूम से जूते पहनकर जाने से मना किया तो उन्होंने आवडता दिखाई काफी देर तक दोनों ही रोशनी डॉक्टर और स्टाफ से अवधारणा की डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने रत्नेश और आशिक के खिलाफ धारा 132 221 3293 एवं अन्य धरा के तहत मामला दर्ज किया गया