
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
दिनांक 26.07.2025 की सायं 06:30 बजे,थाना छत्ता पुलिस को गश्त के दौरान वाटर वर्क्स चौराहे पर एक लावारिस बैग मिला। पुलिस द्वारा बैग को खोलकर की गई जाँच में सोने-चाँदी के आभूषण,नकदी, कपड़े,मार्कशीट एवं एक आधार कार्ड बरामद हुआ।
आधार कार्ड में अंकित नाम व पते के आधार पर जिला अलीगढ़ के संबंधित थाने से संपर्क कर महिला को सूचना दी गई। आज दिनांक 27.07.2025 को महिला के थाने आने पर उन्हे सामान सहित बैग सुपुर्द किया गया।
बैग पाकर महिला ने #आगरा_पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।